एसएसबी जवान की अचानकबिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

एसएसबी जवान की अचानकबिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी जवान की अचानकबिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत


65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा में चालक के पद पर कार्यरत था जवान

पश्चिम चंपारण(बगहा), 9 नवम्बर(हि.स.)।65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया बगहा सीमांत प्रशिक्षण केंद्र में आरक्षी चालक के पद पर कार्यरत जवान खुशी राम मीणा का अचानक पेट में दर्द की शिकायत होने पर, अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

एसएसबी के मीडिया प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मृत जवान को सर्व प्रथम गुरुवार की रात्रि में अचानक जवान की पेट दर्द की शिकायत होने पर जवान को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक चंदन कुमार के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर जवान को अस्पताल से एसएसबी कैंप लाया गया और शुक्रवार की अहले सुबह फिर पुनः जवान की तबियत बिगड़ने पर एसएसबी अधिकारी के देख रेख में जवान को पुन अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही दम तोड दिया।

एसएसबी कार्यवाहक उप कमांडेंट आरबी सिंह ने शनिवार को बताया कि मृत जवान की पहचान राजस्थान के अलवर जिला के बनवारी लाल मीणा के 37 वर्षीय पुत्र खुशी राम मीणा के रूप में की गई है। एसएसबी कैंप में मृत जवान को श्रद्धांजलि दी गई।जहां एसएसबी अधिकारी और बलकर्मियों की आंखें नम थी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story