एसएसबी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
अररिया,11फरवरी(हि.स.)।अररिया के भलुआ स्थित गरैया में एसएसबी 52वीं वाहिनी की ओर से रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में एसएसबी के चिकित्सक डाॅ.मनोज जाट ने 86 मरीजों का इलाज कर मुफ्त में दवाईयां दी।शिविर में 36 पुरुष और 42 महिलाओं के साथ आठ बच्चों का इलाज किया गया।
चिकित्सक डाॅ.मनोज जाट ने ग्रामीणों को खानपान, सफाई और नशा के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में सीमा चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र मेहता,आरक्षी वरुण सिंह,सचिन कुमार एवं अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।