सिकटी थाना पुलिस और एसएसबी जवानों का भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त फ्लैग मार्च

सिकटी थाना पुलिस और एसएसबी जवानों का भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
सिकटी थाना पुलिस और एसएसबी जवानों का भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त फ्लैग मार्च




अररिया 19 अप्रैल(हि.स.)।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सिकटी थाना पुलिस और आमबाडी कैंप के जवानों की ओर से भारत-नेपाल सीमा पर फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैंग मार्च सोनापुर से आमबाडी से कुचहा सीमा तक चला।

सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए एसएसबी और सिकटी पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर फ्लैग मार्च किया गया ।उन्होंने बताया कि एसएसबी व सिकटी पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरा भारत-नेपाल सीमा पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है । फ्लैग मार्च समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास का एक हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस और एसएसबी के जवानों ने फ्लैंग मार्च के दौरान गांव के लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया गया। कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बसे लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गतिविधि हो तो उसकी सूचना प्रशासन को देने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story