एसएसबी 47वीं वाहिनी ने रक्सौल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एसएसबी 47वीं वाहिनी ने रक्सौल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी 47वीं वाहिनी ने रक्सौल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन


पूर्वी चंपारण,22 मार्च(हि.स.)।जिले के रक्सौल स्थित एसएसबी 47वीं वाहिनी चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 47वी वाहिनी के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का आयोजन कार्यवाहक कमान्डेंट दीपक कृष्ण 47वीं वाहिनी की प्रेरणा व भारतीय रेड क्रॉस,मोतिहारी के सहयोग से आयोजित किया गया।जवानो द्धारा दान किये गये रक्त असहायों की निःस्वार्थ सेवा के लिए दिया जायेगा।

कमांडेट ने बताया कि रक्तदान से बल का ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व के मकसद को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिविर में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट दीपक कृष्ण के साथ दो अधीनस्थ अधिकारी एवं 27 जवानों ने रक्तदान कर कुल 30 यूनिट रक्त-दान किया।

शिविर में मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ० अशोक कुमार, प्रयोगशाला तकनीशियन आमोद कुमार एवं सहायक तकनीशियन विनोद कुमार श्रीवास्तव की महती भूमिका रही । इस दौरान वाहिनी के चिकित्सक डॉ० श्रीराज एम० जे०, डॉ० प्रतीक रंजन, उप कमान्डेंट अगाले प्रियदर्शन अरुण, उप कमान्डेंट टी एच बसन्ता सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा (एएचटीयू) अधिकारियों के अलावा अन्य अधीनस्थ अधिकारी और जवानों एवं मीडिया कर्मियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को सकारात्मक सफलता में महती भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story