निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र में श्री श्री 108 हनुमान चालीसा पाठ का होगा आयोजन
सहरसा,29 दिसंबर (हि.स.)। शहर के गौतमनगर गंगजला स्थित निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र में अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ हवन पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष रामसुंदर साह ने शुक्रवार को बताया कि परमहंस परमाचार्य पद्म भूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी की असीम कृपा से गुरु भक्ति युक्त श्रद्धांजलि साधना संकल्प स्वास्तिक विचार से सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। योग अभ्यासी साधक को कर्म फल शक्ति और ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ फल प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा 1 जनवरी को दिन के 10:00 बजे से 108 बार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गौतम नगर स्थित नवनिर्मित योग भवन योग शिक्षा केंद्र में हनुमान चालीसा पाठ के बाद हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण कर भगवत कृपा से लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव कुशेश्वर झा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस योग केंद्र के माध्यम से नियमित रूप से योगाभ्यास करवाया जाता है। वही पर्व त्यौहार के समय में भी नियमित रूप से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।