मेरा युवा भारत की ओर से प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
अररिया, 15 जनवरी(हि.स.)।
खेल तन-मन को स्वस्थ रखने के साथ न सिर्फ आत्मविश्वास, अनुशासन,टीम वर्क की शिक्षा देता है,बल्कि कैरियर बनाने में भी मदद करता है। उक्त बातें मेरा युवा भारत चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार को मिर्जापुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की अररिया इकाई माई भारत द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता के उपरांत सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत करने के दौरान कही।
मुख्य अतिथि कुमार ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और विजेता उप विजेता टीम के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा की माई भारत ने खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया है।जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आयोजन में अपना क्षमता प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।कहा कि यह प्रतियोगिता यही खत्म नही होती, बल्कि यह एक नई शुरुआत है। इस ऊर्जा और उत्साह को अपने जीवन के हर क्षेत्र बनाएं रखे।
प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में सो दो सौ चार सौ मीटर महिला पुरुष दौड़ लंबी कूद खेलों के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में फारबिसगंज एवं नरपतगंज प्रखंड प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

