पंजाब के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,मजदूरों को होगी सहुलियत
सहरसा,15 जून (हि.स.)। समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएम आरके सिन्हा और समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा डिवीजन के अन्य अधिकारियों ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों से यात्री सुविधाओं का डाटा भी अवलोकन किया। सहरसा में एसीएम के पहुंचते चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई। शुक्रवार को सहरसा जंक्शन की सर्वाधिक रेल राजस्व हुई। सिर्फ एक दिन में शुक्रवार को सहरसा जंक्शन ने 43.22 लाख की सर्वाधिक कमाई की जो की डिवीजन के सभी स्टेशनों से सबसे अधिक सर्वाधिक रहा।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।वही गर्मी के मद्देनजर वाटर कूलर और पंखे की संख्या बढ़ाई जाएगी।सहरसा के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधा में काफी बढ़ोतरी होगी।साथ ही बढ़ती भीड़ को देखते हुए सहरसा से पंजाब के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।वही 14617/18 पूर्णिया कोर्ट सहरसा-अमृतसर रोजाना चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 से 3 अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे। इसके लिए डिवीजन से सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने शनिवार को क्राउड मैनेजमेंट की स्थिति को देखते हुए रेल मुख्यालय को मामले में पूरी तरह से अवगत कराया है।
रेल सूत्रों की माने तो 1 से 2 दिनों के अंदर सहरसा से पंजाब के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।ताकि मजदूर रेल यात्रियों को सहुलियत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।