चंदन कुमार हत्याकांड के उद्भेदन के लिए बनी विशेष टीम
बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव स्थित रिया नर्सिंग होम में गुरुवार को अपराधी चंदन कुमार की हुई हत्या में शामिल सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज दोपहर रूपनगर गांव स्थित रिया नर्सिंग होम के समीप सिमरिया निवासी चंदन कुमार की गंभीर रूप से मारपीट कर हत्या कर देने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी एवं चकिया सहायक थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
प्रथम दृष्टया घटना का कारण ईलाज कराने के दौरान हुए विवाद में मारपीट में हत्या होना बताया जा रहा है। मृतक चंदन कुमार सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। वह कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर था और कई बार जेल भी जा चुका है। इलाज करने वाले डॉक्टर अजीत कुमार पासवान की भी डिग्री की जांच हो रही है। मृतक के सर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं।
घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें बरौनी अंचल निरीक्षक मदन कुमार सिंह, चकिया सहायक थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, थाना सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास के स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ कर हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम द्वारा सभी पहलुओं पर जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।