राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में स्पेशल टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान

राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में स्पेशल टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान
WhatsApp Channel Join Now
राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में स्पेशल टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान


सहरसा,31 मई (हि.स.)। रेल राजस्व को बढ़ाने तथा यात्री सहुलियत के लिए इन दिनों व्यापक पैमाने पर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर सहित सभी पांच डिवीजन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वैशाली एक्सप्रेस,राज्यरानी एक्सप्रेस,जनहित एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में लगातार विशेष चेकिंग अभियान स्पेशल स्क्वाड टीम द्वारा चलाए जा रहा है।

शुक्रवार को पटना सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में पटना तथा स्थानीय स्पेशल स्क्वाड टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान प्लेटफार्म पर चलाया गया। आज जब पटना सहरसा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन खुलने वाली थी।तो अवैध यात्रियों द्वारा एसी कोच में कब्जा कर लिया गया था। इसके बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात टीटी को की। इसके बाद स्पेशल चेकिंग टीम अभियान द्वारा सभी यात्रियों की टिकट जांच कर नीचे उतरा गया।

इसके बाद ट्रेन रवाना हुई पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पांच डिवीजन में विशेष चेकिंग अभियान लगातार चलाए जा रहा है।चेकिंग का उद्देश्य यह है कि कोई भी यात्री बिना टिकट यात्रा न करें फिलहाल यह अभियान अभी जारी रहेगा।ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा स्पेशल जांच अभियान चलाकर लाखों रुपए रेल राजस्व प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।वही सैकड़ो बेटिकट यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story