बजट में खासकर बिहार की विशेष चिंता की गई है : सौरभ मालाकार

WhatsApp Channel Join Now
बजट में खासकर बिहार की विशेष चिंता की गई है : सौरभ मालाकार


कटिहार, 23 जुलाई (हि.स.)। कटिहार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार ने मोदी सरकार 3.O में पहला केन्द्रीय बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट भारत की जन आकांक्षाओं को मूर्तरूप देगा। बजट हर दृष्टि से स्वागत योग्य है। गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को उनके वृहद उत्थान के लिए फंड आवंटित किया गया है।

मालाकार ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने बजट में बिहार के लिए गुणात्मक विकास के लिए खजाना खोल दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना की सीमाएं बढ़ा दी है। मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख कर दिया गया है। सूर्य घर मुक्त बिजली योजना तहत एक करोड़ घर का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं के लिए शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस बजट में खासकर बिहार की विशेष चिंता की गई है ।₹26,000 करोड़ की कुल लागत से बिहार में निम्नलिखित सड़क संपर्क परियोजानाओं का विकास किया जाएगा। जैसे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेजी लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story