शिक्षा की जलेगी अलख तो दूर हो जाएगी समाज की हर विकृतियां : एसपी
बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों शादी करने की नीयत से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने के मामले से संबंधित अनुसंधान की समीक्षा करने एसपी योगेन्द्र कुमार सोमवार देर शाम वीरपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से इस मामले में विस्तार से जानकारी लिया।
एसपी ने बताया कि सदर डीएसपी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पल्लव कुमार के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए गए। उसके बाद एसपी मैदा बभनगामा गांव पहुंचे तथा यहां के दोनों संप्रदायों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद भी किया, जिसे युवाओं ने खूब सराहा।
इस दौरान दर्जनों युवाओं ने वर्षो से गांव में अतिक्रमित जमीन मुक्त कराने एवं एक पुस्तकालय खुलवाने की मांग एसपी से की। जिस पर एसपी ने युवाओं को भरोसा दिया कि जल्द ही यह दोनों मांगे पूरी कर दी जाएगी। मुखिया मनोज कुमार चौधरी, पंसस मो. हैदर एवं पूर्व सरपंच फूलचंद पासवान सहित अन्य लोगों ने एसपी को बताया कि इस पंचायत में देशी और विदेशी शराब का कारोबार रुक नहीं रहा है।
जिस पर एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना देने के दस मिनटों के अंदर कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अशिक्षा दूर होगी तो समाज की हर विकृतियां दूर हो जाएगी। डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि अपने-अपने बच्चों को अवश्य रूप से स्कूल भेजिए। तब जाकर सुंदर समाज का निर्माण किया जा सकता है, समाज की सभी बुराई आसानी से दूर हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।