एसपी ने पुलिस लाइन के पालना घर व रसोई घर का किया निरीक्षण
पूर्णिया, 06 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित पालना घर एवं रसोई घर का निरीक्षण आज किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, बच्चों की देखभाल की व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक ने पालना घर में बच्चों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा स्वच्छता, सुरक्षा एवं नियमित निगरानी पर विशेष जोर दिया। वहीं रसोई घर में भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, खाद्य सामग्री के रख-रखाव एवं समयबद्ध भोजन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के माध्यम से पुलिस लाइन में संचालित सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

