राजपुर थाना में एसपी ने जनता दरबार में की भूमि विवादों की सुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
राजपुर थाना में एसपी ने जनता दरबार में की भूमि विवादों की सुनवाई


बक्सर, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उनके पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जनता दरबार को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सरकार की पहल है कि गांव-समाज से आपसी विवाद समाप्त कर शांति व्यवस्था कायम की जाए। इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जिसमें आम जनता की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लोग संबंधित थाना पदाधिकारी या सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

एसपी ने बताया कि पहले की अपेक्षा अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है, हालांकि प्रचार-प्रसार के अभाव में अपेक्षाकृत कम लोग जनता दरबार में पहुंच सके। दरबार में पहुंचे लोगों ने मुख्य रूप से जमीन विवाद से जुड़े मामले रखे। तियरा निवासी भीम चौबे ने वर्षों से न्याय नहीं मिलने की शिकायत की। वहीं संगरॉव निवासी दिवाकर पांडेय ने खेत में जबरन पानी भरने का मामला उठाया, जिस पर दोनों पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। ईटवा निवासी मनोज यादव ने बताया कि उनके जमीन विवाद में सीओ द्वारा फैसला हो चुका है।

जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए गए। जिला पार्षद पूजा कुमारी और शंभूनाथ मिश्रा ने गांवों में चोरी-छुपे शराब बिक्री पर चिंता जताई। मौके पर एसडीपीओ गौरव पांडेय, इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, थानाध्यक्ष निवास कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story