एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी

WhatsApp Channel Join Now
एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी


अररिया, 05 जनवरी(हि.स.)।

अररिया समाहरणालय स्थित सभागार में आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार ने रविवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने थानावार दिसम्बर माह में घटित घटनाओं और कांडों की बिंदुवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसपी ने पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और घटित घटनाओं में तकनीकी अनुसंधान सहारा लेने का निर्देश दिया।साथ ही दीवा गश्ती के साथ ठंड के इस मौसम में होने वाली चोरी और अन्य घटनाओं को लेकर मुस्तैदी से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया।एसपी ने कोर्ट के निर्देशों को थानेदार सहित पुलिस अधिकारियों को अनुपालन प्राथमिकता के तौर पर करने को निर्देशित किया।

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी के अलावे एएसपी रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,ट्रैफिक डीएसपी दीवान इकराम खान,नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता,रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु,बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार सहित जिले के सभी थाना और आउट पोस्ट के थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story