किशनगंज एसपी ने सदर थाने का लिया जायजा
किशनगंज, 02 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को सदर थाने का जायजा लिया। एसपी ने पहले ओडी डियूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के बारे में जानकारी ली। थाना की व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के वक्त डियूटी पर कितने पुलिसकर्मी मौजूद थे यह भी जानकारी ली। साथ ही गश्ती वाहनों के बारे में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान किशनगंज थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जांच कर अभिलेखों व पजीयों में मिली त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश दिया गया। कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावकारी गश्ती, सघन वाहन चेकिंग करने, मद्यनिषेध, जमीन विवाद एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिया गया। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों एवं चौकीदारों को अपराध नियंत्रण के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए गये। साथ ही किशनगंज थाना में पैंथर मोबाईल, डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।