एसपी ने किया भारत-नेपाल के सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

एसपी ने किया भारत-नेपाल के सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने किया भारत-नेपाल के सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश


पूर्वी चंपारण,28अप्रैल(हि.स.)। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को भारत-नेपाल के सीमाई क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सीमाई क्षेत्र में सतर्कता बरतने के लिए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मैत्री पुल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट सहित कई जगहों का निरीक्षण किया और कस्टम, एसएसबी, इमिग्रेशन के अधिकारियों को कल से शुरू हो रहे नमांकन प्रक्रिया को लेकर सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने रक्सौल व हरैया ओपी क्षेत्रान्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर बने पुलिस चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को बॉर्डर पर पूर्णतया सतर्कता रखते हुए बॉर्डर से गुजरने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु भारत नेपाल के सीमावर्ती चेक पोस्ट व थानों से बेहतर ढंग से समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस क्रम एसपी के साथ रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story