मोतिहारी एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह चार पुलिसकर्मी को किया निलंबित

मोतिहारी एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह चार पुलिसकर्मी को किया निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह चार पुलिसकर्मी को किया निलंबित


पूर्वी चंपारण,25 दिसबंर(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते दिनों रामगढवा थाना क्षेत्र के हरिशंकर वर्मा काॅलेज के समीप 7.460 किलोग्राम चरस के साथ नेपाल के परसा जिला निवासी लालबाबू ठाकुर व सुदर्शन वर्णवाल नामक दो तस्कर को नेपाली नंबर के बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में उपस्थापन हेतु सरकारी वाहन से मोतिहारी ले जाने की जिम्मेदारी एसआई असलम अंसारी,एसआई हरेकृष्ण सिंह यादव, सिपाही 32 चंदन कुमार एवं सिपाही 1329 शालीग्राम कुमार को दिया गया था।

इसी क्रम में सुगौली रेलवे फाटक के पास उक्त दोनों अभियुक्त इनके अभिरक्षा में सरकारी वाहन से उतर कर भागने लगे।हालांकि भागने के क्रम में एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया परंतु दूसरा अभियुक्त भागने में सफल हो गया।उल्लेखनीय है,कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच रक्सौल डीएसपी को दिया गया।जांच मे इन पुलिसकर्मियो की घोर लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता परिलक्षित हुआ है। जिसके बाद इन पुलिस कर्मियो पर निलंबन की कारवाई की गयी है।वही थानाध्यक्ष रामगढ़वा से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story