मोतिहारी एसपी ने शराब माफियाओ के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी एसपी ने शराब माफियाओ के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान


मोतिहारी एसपी ने शराब माफियाओ के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान


पूर्वी चंपारण,18 अक्टूबर (हि.स.)।एसपी प्रभात ने जिले में शराब माफियाओं के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया है। इसको लेकरउन्होने सभी थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी को सख्त निर्देश दिया है। जिसमे उन्होने कहा है,कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के टॉप 10 शराब माफियाओं की सूची तैयार करें।इसके साथ ही इसमे उन फरार शराब माफियाओं, जमानत पर छूटे सक्रिय और निष्क्रिय माफियाओं के साथ-साथ उनके पुराने मामलों के विवरण को भी शामिल करे।

उन्होने कहा है,कि शराब माफियाओं के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ना जरूरी है,ताकि शराबबंदी को सफल बनाया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान में पूरी गंभीरता के साथ जुट जाये।वैसे शराब माफिया जो जमानत पर छूटे है,वो फिर सक्रिय है,उन्हे दोबारा जेल भेजे।साथ ही निष्क्रिय माफियाओं को 2 से 5 लाख का बांड डाउन कराये और उनकी गतिविधियो पर कड़ी नज़र रखे।

उल्लेखनीय है,कि एसपी ने इस अभियान के तहत जिले के सभी 396 पंचायतों के शराब माफियाओं की सूची तैयार करने को कहा है।उन्होने इस कार्य में सभी पुलिस अधिकारियो को गंभीरता से जुटने को कहा है,साथ चेतावनी भी दिया अगर सूची तैयार करने में लापरवाही बरती गयी तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story