अररिया एसपी ने जनता दरबार में सुनी फरियादी की फरियाद
फारबिसगंज/ अररिया, 31 अगस्त (हि.स.)। अररिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित रंजन ने आज जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों फरियादियों के मामले की सुनवाई की गयी। अररिया एसपी अमित रंजन ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या एसपी के समक्ष रखा. जिसपर एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को ऑन द स्पोर्ट निर्देश दिया.
आधा दर्जन मामलों का भी ऑन स्पॉट निष्पादन उन्होंने किया। वही, शेष मामले को संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा दिया गया। वही, एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार के जो भी मामले जाते हैं. उसे तुरंत ही निष्पादन कर जानकारी दें. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार दैनिक जनता दरबार का आयोजन का किया जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक मामले की सुनवाई संभव हो सके और दूरदराज से आये फरियादियों को लाभ मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।