सोमवार को मनायी जाएगी शनि जयंती

WhatsApp Channel Join Now
सोमवार को मनायी जाएगी शनि जयंती


किशनगंज,31अगस्त(हि.स.)। शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर में सोमवार को शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

शनिवार को मंदिर के पुरोहित हीरा लाल भार्गव ने बताया कि इस बार सोमवार 2 सितंबर को शनि जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

जन्मोत्सव के दिन शनिदेव की विशेष पूजा की जाएगी। जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाएंगे। मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। कटिहार की भजन मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।

जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में रंग-रोगन का कार्य जारी था। जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारी जोड़ो पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story