बक्सर के समाजसेवी सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व में कई लोगों ने जदयू का दामन थामा
पटना, 05 अप्रैल (हि.स.)। बक्सर जिला के समाजसेवी सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व में कई लोग शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हुए हैं। जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन कर सभी को जदयू की सदस्यता दिलायी गयी। मौके पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने बक्सर जिला के प्रखर समाजसेवी सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व आए में कई लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सर्वेश कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू से जुड़ने का निर्णय लिया है। इनके आने से पार्टी को धरातल पर काफी मजबूती मिलेगी।
विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों का हम जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। एनडीए गठबंधन ने इस बार 400 पार का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूरा करने में सभी साथीगण पूरे तन-मन से जुटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।