विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया शाखा का डीडीसी ने किया शुभारंभ

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया शाखा का डीडीसी ने किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया शाखा का डीडीसी ने किया शुभारंभ


विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया शाखा का डीडीसी ने किया शुभारंभ






अररिया, 06 मार्च(हि.स.)। समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया शाखा का शुभारंभ डीडीसी रोजी कुमारी ने बुधवार को फीता काटकर किया।

उल्लेखनीय है कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अररिया में खुल जाने से अब कहीं पर यदि 0 से 6 वर्ष के आयु के बच्चे निःसहाय मिलते हैं या जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया को ऐसी सूचना प्राप्त होती है तो जिला स्तर पर इसके लिए गठित रेस्क्यू टीम द्वारा इसे लाकर यहाँ रखा जायेगा और तत्पश्चात केंद्र सरकार की सीएआरए नामक वेबसाइट से सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण करते हुए इच्छुक व्यक्ति बच्चे गोद ले सकते हैं। जिला में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गोढ़ी चौक के समीप वन प्रमंडल के कार्यालय के सामने शुभारंभ किया गया है। बच्चे को गोद लेने के इच्छुक व्यक्ति इस कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल सांरक्षण इकाई शम्भू कुमार रजक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला व्यास, वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह विकास कुमार, लेखपाल मनीष कुमार एवं अन्य उजस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

Share this story