सोशल मीडिया और हथियार लहराना पड़ा महंगा,तीन आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया और हथियार लहराना पड़ा महंगा,तीन आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोशल मीडिया और हथियार लहराना पड़ा महंगा,तीन आरोपी गिरफ्तार


सोशल मीडिया और हथियार लहराना पड़ा महंगा,तीन आरोपी गिरफ्तार






अररिया,20दिसंबर(हि.स.)। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना तीन दोस्तों को महंगा पड़ गया।जिले की सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने तीन युवकों को वायरल वीडियो में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल,फाइटर और पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए युवकों में सिमराहा मदारगंज के सज्जाद पिता -मो.रुस्तम,रामपुर हरिपुर के पप्पू सोक्तर पिता- मो. कलाम और हरिपुर गांव का शाहबाज पिता- इमामुद्दीन है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।साथ ही युवकों के द्वारा रंगदारी मांगी जाने का भी आरोप था।इनके पास से पांच मोबाइल फोन,एक फाइटर,एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक एक्सट्रीम मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।तीनों की गिरफ्तारी रामपुर गांव से की गई है।गिरफ्तार युवकों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story