नालंदा में ताड़ी को कृषि श्रेणी का दर्जा देने की उठी मांग
बिहारशरीफ, 28 नवंबर (हि.स)।नालंदा जिले के गिरियक में अखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता अखिल भारतीय पासी समाज के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने की।
अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी अखिल भारतीय पासी समाज का गिरियक मेला में सम्मेलन किया गया। यह सम्मेलन प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही की जाती है। सम्मेलन में पासी समाज के उत्थान के बारे में रखा गया। सम्मेलन में ताड़ी पर प्रतिबंध के बारे में विस्तार पूर्वक रखा गया। ताड़ी को कृषि श्रेणी का दर्जा दिया जाए। जिले में पासी समाज के बहू बेटी पर जुल्म हो रहा है ,इसकी भी सम्मेलन में चर्चा की गई ।
सरकार गिरते प्रशासन को उठाने काम करे।इस मौके पर उपस्थित सभी ने दहेज मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिए और ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने का पुरजोर मांग किये। प्रत्येक पासी समाज को रोजगार का मुहैया सरकार करें। पासी समाज के लोग जब तार पर से गिरते हैं तो इसके लिए 10 लाख रुपए मुहैया सरकार करें और पीड़िता परिवार को एक सरकारी नौकरी सरकार दे। ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने के लिए बिहार सरकार बिहार विधानसभा में विधायक लाकर हटाने का काम करें।
इस मौके पर अतिपिछड़ा दलित अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी, भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश सचिव रणजीत कुमार चौधरी, डॉ धर्मेंद्र चौधरी ,नथुनी चौधरी ,मूर्तिकार पिंकी भारती, पड़कन चौधरी ,बरबीघा के वार्ड पार्षद किरण देवी ,वारसलीगंज के पारो देवी, नवादा के शिक्षक कृष्णा चौधरी ,सुरेश चौधरी ,अजीत कुमार चौधरी आदि लोगों उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।