जनेश्वर मिश्र पुल पर पहुँच पथ का डीएम ने किया निरीक्षण
Dec 24, 2025, 20:14 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बक्सर, 24 दिसंबर (हि.स.)।जिला पदाधिकारी साहिला ने एनएच 922 से उतरप्रदेश के बलिया जिला एनएच 19 को जोडने वाले गंगा नदी पर निर्मित ज्ञानेश्वर मिश्र पुल के पहुँच पथ के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।
करीब 12 किलोमीटर लंबा पथ का निर्माण होना है। इसके निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया की चालू कर दिया गया है। सामाजिक प्रभाव आकलन का प्रथम प्रतिवेदन प्राप्त है। जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी को डीएम ने निदेश की यथाशीघ्र जन सुनवाई की कार्रवाई पूरा करें। ताकि ससमय उक्त पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

