अररिया के जोगबनी में 31 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अररिया के जोगबनी में 31 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


अररिया के जोगबनी में 31 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


फारबिसगंज/अररिया, 21 जुलाई (हि.स.)। भारत नेपाल सीमा स्थित जोगबनी में रविवार को पुलिस ने दो तस्करों को विभिन्न ब्रांडों के 31 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

वही, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की संदिग्ध अवस्था में झोला लेकर फारबिसगंज की ओर पैदल जा रहे दो व्यक्ति को जोगबनी पुलिस ने रेलवे ढाला व गैस गोदाम के समीप ही संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच किया तो जांच के दौरान उनके मौजूद झोला से 31 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ वही, सअनि ललन कुमार ने ये दोनों तस्कर को शराब के साथ पकड़ा।

गिरफ्तार तस्कर में मो सदरुल अंसारी जो की फारबिसगंज वार्ड 11 का निवासी बताया जा रहा है और दूसरा दीपक मिश्र जो की बथनाहा निवासी बताया जा रहा है। वही, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story