तस्करी के तीन मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
Dec 12, 2025, 17:18 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बेतिया, 12 दिसंबर (हि.स.) बेतिया पुलिस जिला स्थित पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने तस्करी के नियत से ले जा रहे मवेशियों के साथ तस्कर को धर दबोचा है।
पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि गुरूवार की रात को नहर के रास्ते मवेशियों को तस्करी के नियत से ले जाने की सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई कर तीन मवेशियों के साथ लाइन परसा निवासी सलीम गद्दी को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर मवेशी तस्कर को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

