नेपाल बार्डर पर चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल बार्डर पर चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,26 सितंबर (हि.स.)।एसएसबी 71वी वाहिनी की कम्पनी के जमुनिया पोस्ट के जवानो और झरौखर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कारवाई करते हुए गुरुवार को भारत-नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 357/03 के समीप बिसुनपुर गांव से पांच सौ ग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ बाइक सवार एक तस्कर को दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है।

तस्कर से बरामद चरस व ग्लैंबर बाइक जिसका रजिस्टेशन नंबर बीआर0एए 0801 है। उसे जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी राजन कुमार महतो पिता पान्नालाल महतो के रूप हुई है।इस मामले में झरौखर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story