साधु वेशधारी तस्कर आठ किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
साधु वेशधारी तस्कर आठ किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,24 दिसंबर (हि.स.)। 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) अठमोहान कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर साधु के वेश में नेपाल से भारत ला रहे आठ किग्रा गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

अठमोहन कैम्प के कंपनी कमांडर विजय कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जवानों द्वारा तस्कर को हिरासत में लेने के बाद जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को सौप दिया है। तस्कर की गिरफ्तारी सीमा स्तंभ संख्या 359/11 के समीप नाका लगा कर किया गया। पकड़े गये तस्कर की पहचान बिजवनी निवासी 51 वर्षीय साधु नरेश दास पिता जादो लाल यादव के रूप में हुई है। नाका टीम में एसआई संजय यादव, एसएसबी के जवान आर्यन कुमार आर्या,दीपक कुमार,पंकज यादव, सहित पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story