नितिन नवीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
नितिन नवीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी


पटना, 17 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री-सह -गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को नितिन नवीन से भेंट कर उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त कि संगठन कार्य में निपुण नितिन नवीन के युवा नेतृत्व से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नितिन नवीन को राष्ट्रीय दायित्व मिलना बिहार की युवा पीढ़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के विश्वास का प्रतीक है। यह राष्टीय फलक पर बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान भी है। उन्होंने कहा नितिन नवीन के समर्पण-भाव , सबको साथ लेकर काम करने की शैली और उनके युवा जोश का लाभ भाजपा को अगले साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल विधानसभाओं के चुनाव में अवश्य मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story