स्मैक के नशे ने ली युवक की जान, डेमो ट्रेन से टकराकर हुआ मौत

WhatsApp Channel Join Now
स्मैक के नशे ने ली युवक की जान, डेमो ट्रेन से टकराकर हुआ मौत


किशनगंज,27नवंबर(हि.स.)। शहर के रुईधाशा ओवरब्रिज के समीप बुधवार को स्मैक के नशे में एक और युवक अपनी जान गंवा बैठा। जहां नशे की हालत में पटरी पार करते वक्त युवक डेमो ट्रेन से टकरा गया। मृतक की पहचान मो. शहजादा लोहार पट्टी, नबाबगंज के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को पटरी से हटाकर किनारे रखा और तुरंत जीआरपी एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर शोक में डूब गए। गौर करे कि यह घटना किशनगंज में स्मैक नशे की गंभीर समस्या को उजागर करती है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवक बस स्टैंड ओवरब्रिज और रुईधासा मैदान ओवरब्रिज के नीचे स्मैक के सेवन के लिए जुटते हैं। सुबह, दोपहर और शाम इन जगहों पर नशेड़ी युवकों का जमावड़ा देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनगंज में खुलेआम स्मैक की बिक्री हो रही है, जो युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है। यह स्थिति जिला प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। स्मैक के नशे के कारण जिले में कई युवाओं की जिंदगियां खराब हो चुकी हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लगातार बढ़ रही नशाखोरी पर रोक लगाने और अवैध स्मैक बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाना समय की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story