समता पार्टी के संस्थापक शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने जलाए 90 दिए

WhatsApp Channel Join Now
समता पार्टी के संस्थापक शकुनी चौधरी के 90वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने जलाए 90 दिए


पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, खगड़िया के पूर्व सांसद और समता पार्टी के संस्थापक रहे वरिष्ठ राजनेता शकुनी चौधरी का 90वां जन्मदिन राजधानी पटना में मनाया गया।

5-देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर आयोजित समारोह में हजारों लोग शामिल हुए और चौधरी के दीर्घायु की कामना की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शकुनी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 90वें जन्मदिन के प्रतीक स्वरूप 90 दीये जलाने की शुरुआत की। इसके साथ ही 90 नारियल फोड़े गए और शांति एवं सद्भाव का संदेश देने के लिए 90 कबूतर भी उड़ाए गए।

समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, राज्य के विभिन्न लोकसभा के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी समेत एनडीए के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने पिता और बिहार की राजनीति के वरिष्ठ स्तंभ शकुनी चौधरी की लंबी आयु की कामना की। उन्होंने कहा कि ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से वे सौ साल से भी अधिक जिएंगे यह हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता ने पहले देश सेवा के लिए सेना में योगदान दिया और उसके बाद राजनीति में आकर दशकों तक बिहार की सेवा की। आज भी उनका अनुभव और मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आगे भी सालों साल-उनका स्नेह, आशीर्वाद, अनुभव और मार्गदर्शन मिलता रहे, यही ईश्वर से कामना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story