आंगनबाड़ी सहायिका हत्या मामले में छह लोगो पर प्राथमिकी
पूर्वी चंपारण,07 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया पंचायत के वार्ड दस नरुल्लाह गांव के सहायिका सीमा देवी की गोली मार हत्या मामले में छह नामजद लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। मृतक की माँ कलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर जोखू प्रसाद उर्फ जितेंद्र प्रसाद ,बबन शर्मा , विकास कुमार सहित छह लोगों को आरोपित किया है। जिसमे बताया गया है,कि जमीनी विवाद में पैसे को लेकर एक साजिश के तहत सभी आरोपियों के द्वारा बीते गुरुवार की देर रात्रि में घर के बेड रूम में झड़प के बाद सर में दो गोली मार हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की वैज्ञानिक व तकनीक अनुसंधान की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।