सीवान ने 70 रनों से सेमी फ़ाइनल मैच जीत कर फाइनल में किया प्रवेश, सहरसा अगले चक्र में
सहरसा,27 नवंबर (हि.स.)। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय U-19 क्रिकेट बालक खेल प्रतियोगिता के पांचवे दिन सोमवार को पटेल मैदान में पहला मैच शिवहर बनाम सहरसा के बीच हुआ। जिसमे सहरसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाl जिसके फलस्वरूप शिवहर ने पहले बल्लबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाया। जिसके जवाब में उतरी सहरसा की टीम ने 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 57 बना कर 7 विकेट जीत हासिल कर लिया।
स्टेडियम मैदान में पहला सेमी फ़ाइनल मैच पूर्वी चम्पारण बनाम सिवान के बीच खेला गया। जिसमें पूर्वी चम्पारण ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जिसके फलस्वरूप सिवान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाया।जिसके परिणामस्वरूप सिवान ने 70 रनों से सेमी फ़ाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।स्टेडियम के मैचों में निर्णायक कि भूमिका में जितेन्द्र कुमार वैशाली, विश्वनाथ कुमार सहरसा तथा पटेल मैदान में निर्णायक के रूप में राजीव कमल मिश्रा बक्सर तथा मनोहर कुमार खगड़िया ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय U- 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में रौशन सिंह धोनी, रूपक कुमार बादल कुमार प्रतियोगिता संचालन में सैयद समी अहमद, प्रमोद कुमार झा, हरेंद्र सिंह, राणा रंजन सिंह, दीपक कुमार, दर्शन सिंह,सुरेश सिंह,विजय झा,विकास कुमार, दुर्गानन्द झा,धर्मेन्द्र नारायण सिंह, इंद्रमोहन झा, शशि कुमार, मनोरंजन सिंह,नीतीश मिश्रा, अमिंद्र कुमार, त्रिदेव सिंह, चन्दन सिंह, धरमवीर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।