कटिहार में हुई हत्या मामले में एसआईटी गठित

कटिहार में हुई हत्या मामले में एसआईटी गठित
WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में हुई हत्या मामले में एसआईटी गठित


कटिहार, 19 जनवरी (हि.स.)। कटिहार नगर थाना क्षेत्र में हुई डबल हत्याकांड को लेकर पूर्णियां क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने जिला स्तर पर एसआईटी गठित कर दिया है। शुक्रवार को कटिहार पहुंचे डीआईजी विकास कुमार ने एसपी जितेंद्र कुमार और नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के साथ मामले का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-45 के पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार और उनके सहयोगी प्रीतम चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस घटना में मृतक छोटू पोद्दार के भांजा को भी अपराधियों ने गोली मार के घायल कर दिया था।

इस संदर्भ में डीआईजी पूर्णिया विकास कुमार ने कहा कि मामले पर प्रारंभिक सुराग मिल चुका है। इसको लेकर जिलास्तर पर एसआईटी गठित कर दिया गया है, जो लगातार आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story