सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 1280  परीक्षार्थी हुए शामिल, 545 रहें अनुपस्थित

WhatsApp Channel Join Now
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 1280  परीक्षार्थी हुए शामिल, 545 रहें अनुपस्थित


किशनगंज,18अगस्त(हि.स.)। जिला मुख्यालय के चार केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित तीसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। परीक्षा में 1280 परीक्षार्थी शामिल हुए व 545 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई।परीक्षा छह चरणों मे संचालित की जानी थी। तीन चरणों की परीक्षा हो चुकी है।रविवार को तीसरे चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई।

परीक्षार्थी परीक्षा से दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे। मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया था। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीईओ जफर आलम, नोडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था। केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी। वहीं परीक्षार्थियों के अभिभावक मंदिरों व केंद्र के पास वाले स्थानों में शरण लिए हुए थे। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story