सिमराहा ओपी पुलिस ने देशी कट्टा,चाकू और दो बाइक के साथ किया गिरफ्तार
अररिया, 13नवंबर(हि.स.)। सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने तिरसकुंड वार्ड संख्या 10 के रहने वाले रौशन पांडेय पिता -चंद्रशेखर पांडेय को एक देशी कट्टा,एक चाकू,दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके पर से एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक हीरो सुपर स्प्लेडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा को यह गुप सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए एक स्थान पर जमा हैं।सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करने जब मौके पर पहुंची तो वहां कई लोग जमा थे।लेकिन पुलिस को देखकर अन्य लोग फरार हो गए।मौके पर से ही पुलिस ने रौशन पांडेय को हिरासत मेंलिया और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कट्टा,एक चाकू,दो एंड्रॉयड मोबाइल के साथ मौके पर से दो मोटरसाइकिल को बरामद किया।मामले में पुलिस अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।