सीमा पर उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 84 गिरफ्तार

सीमा पर उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 84 गिरफ्तार


बेतिया, 24 नवंबर (हि.स)। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सीमाई इलाके में चलाए गए विशेष अभियान में मद्य निषेध उत्पाद विभाग की पश्चिमी व पूर्वी चंपारण की संयुक्त टीम ने 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान टीम 59 लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने वाले तीन सेट उपकरण जब्त की है। जबकि शराब बनाने के लिए रखे गए 910 लीटर कच्चे माल व तीन लीटर ताड़ी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर बॉर्डर इलाके में पूर्वी चंपारण के टीम के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान शराब निर्माण और बिक्री के आरोप में चार महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। बॉर्डर इलाके और चेक पोस्ट पर ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच में शराब के नशे में 75 लोगों को पकड़ा गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story