सिलीगुड़ी शतरंज में जिले के 16 खिलाड़ी हुए शामिल

सिलीगुड़ी शतरंज में जिले के 16 खिलाड़ी हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
सिलीगुड़ी शतरंज में जिले के 16 खिलाड़ी हुए शामिल




किशनगंज,07अप्रैल(हि.स.)। सिटी सेंटर सिलिगुड़ी में एक दिवसीय द्वितीय सिटी सेंटर ओपन प्राइजमनी रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। कुल 62400/-रुपए की इस ओपन प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मयनागुड़ी अलीपुरद्वार, रायगंज, सिक्किम, नेपाल, दार्जिलिंग, बिहार आदि स्थानों से कुल 281 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा करने हेतु शामिल हुए। इनमें किशनगंज जिले तथा चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षुगण मुकेश कुमार, अमन कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार, धान्वी कर्मकार, अथर्व राज, आयुष कुमार, आयुष राज, सार्थक आनंद, अमायरा रहमान, रौनक कुमार, अंश कुमार, ऋत्विक मजूमदार, हार्दिक प्रकाश, जयब्रतो दत्ता, चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार एवं महासचिव शंकर नारायण दत्ता खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ सह सभी बाल खिलाड़ियों के निजी कोच कमल कर्मकार ने कहा कि इस शतरंज टीम के साथ अभिभावक के रूप में अभिनंदन कुमार, मयंक प्रकाश, सत्यम कुमार साहा, डा. ज्योती प्रभा एवं बासुकी नाथ गुप्ता एवं अन्य के साथ-साथ कमल कर्मकार शामिल हुए। इस आकर्षक प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के संजय किल्ला, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, दीपक श्रीवास्तव, दानिश इकबाल, डा. के के कश्यप, लाइटहाउस के तारीक अनवर, एजाज सोहेल, आयशा खातून, रिंकी झा, रूपेश कुमार झा, अविनाश अग्रवाल, रफी अहमद, बापी चंद्र बनिक, डा. (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, रचना कुमारी, पदमा भारतीया एवं अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story