सिलेंडर ब्लास्ट में मां सहित तीन बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
किशनगंज,01मई(हि.स.)। जिले के पौआखाली में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें पूर्णिया में भर्ती करवाया गया है। घटना मंगलवार देर रात्रि को जिले पौआखाली गांव में हुई।
बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाया जा रहा था। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग संभल पाते तब तक आग पूरे किचन में फैल गई। देखते ही देखते गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इसी जद में परिवार के छह लोग आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आनन फानन में घायलों को पहले किशनगंज में भर्ती करवाया गया। यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया में भर्ती करवाया गया। यहां डाक्टरों ने महिला और उसके तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे के मामा और मौसी का गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतकों में किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा के अलावा उनके बच्चे अनीशा, आरुषि और अनीश शामिल है। इस दुखद हादसे के बाद से परिजन में चीख पुकार मची है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। मृतका का पति मेरठ में काम करता है। सूचना मिलते ही मेरठ से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी (डीएम) तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार पंकज तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजन से मिलने का निर्देश दिया है।
उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है तथा आश्वाशन दिया है कि मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा। जिला अंतर्गत गैस सिलेंडर से संबंधित घटना के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया है कि वे गैस एजेंसियों के माध्यम से गैस सिलेंडर के रख रखाव और सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराए।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।