345 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,एसएसबी और सिकटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अररिया,07 फरवरी(हि.स.)। सिकटी थाना पुलिस और सीमा पर तैनात एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1150 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।शराब को नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था।इसी क्रम में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
गिरफ्तार तस्करों में दो अररिया जिला के हैं,जबकि एक तस्कर किशनगंज जिला का रहने वाला है।गिरफ्तार आरोपितों में सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा वार्ड संख्या 4 के रहने वाला सफीक आलम ,मंजर आलम और किशनगंज टेढगाछ थाना क्षेत्र के धबेली वार्ड संख्या 2 के रंजीत कुमार साह है। तीनों गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।