72 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

72 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
72 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार




अररिया 04 मई(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना निर्धारित है।निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार फ्लैग मार्च से लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर भी सख्ती की जा रही है।बावजूद इसके शराब तस्कर और कारोबारी तस्करी और कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार की रात सिकटी थाना पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 72 लीटर नेपाल निर्मित शराब के साथ धर दबोचा।पुलिस ने अमिलो नामक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।नेपाल से शराब तस्करी कर वह उसे लेकर जा रहा था,जिसे चुनाव में खपाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।

सिकटी थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story