निकली अक्षत कलश शोभायात्रा,जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पूरा वातावरण

निकली अक्षत कलश शोभायात्रा,जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पूरा वातावरण
WhatsApp Channel Join Now
निकली अक्षत कलश शोभायात्रा,जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा पूरा वातावरण






अररिया, 02जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर का 22जनवरी को होने वाले शुभारंभ व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सिकटी प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर प्रांगण से अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा निकाली गई।जो करिया चौक,पहाड़ा चौक,कासत बाजार भुतहा,बोंकन्तरी,फुटानी चौक होते हुए बरदाहा काली मंदिर का परिभ्रमण करते हुए शिव मन्दिर के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई।

अक्षत पूजित कलश शोभायात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम के संयोजक किमी आंनद, जिला संयोजक बबलू ,जिला संघ चालक सचिदानंद मेहता, आशीष , दिव्यमुर्ति संदीप, अभिषेक, गौरव सिंह राठौड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष सिकटी बरदाहा के द्वारा किया गया। श्रीराम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा में बाइक, घुड़सवार ,चार चक्का, पैदल चलकर भक्त जनों ने पूरे इलाके को राममय कर दिया।

कलश यात्रा में भगवान श्रीराम के नारे लगाते हुए सभी रामभक्त चल रहे थे। कार्यक्रम के समापन के मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने कलश लेकर शिव मन्दिर में पुजा की। समापन के मौके पर अररिया लोकसभा विस्तारक संजय यादव, डीएन सिंह,संजय यादव,नवीन यादव,पिन्टू यादव,भरत रिषिदेव,दानी मंडल,विजय विश्वास, भाजपा मंडल अध्यक्ष सिकटी, गणेश राय, बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, सहित सैकड़ों राम भक्त सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाते हुए कलशयात्रा को सफल बनाया।

सांसद ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम समस्त भक्त जनों को 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या जाने का निमंत्रण दे रहे हैं। सबों के लिए अयोध्या जाने आने का सारा इंतजाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने कर रखा है। सबों से अपील है कि ये मनोरम उत्सव सौभाग्य से हम सबों को प्राप्त हुआ है। चलें राम का दर्शन करें। ये हम सबों का सौभाग्य होगा, जो प्रभु श्रीराम का दर्शन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story