सिकटी के आठ पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

सिकटी के आठ पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
सिकटी के आठ पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम




अररिया, 31दिसंबर(हि.स.)। जिले के सिकटी प्रखंड के आठ पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रखंड के खोरागाछ के काली चौक पहुंच कर सांसद ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में सांसद ने उपस्थित लोगों को सर्वप्रथम विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्प के साथ शपथ दिलाई ।

बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद कुमार झा ने केंद्र सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। ऐसे परिवार जो वर्तमान में चल रही योजनाओं के लाभ से वंचित है इच्छुक परिवार आवेदन देकर इसमें शामिल हो सकते है।

सासंद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी योजना की भी जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 17 प्रकार के लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध के उद्देश्य से शुरू की गई है।

मौके पर विजय कुमार विश्वास, अमरनाथ झा,हरिलाल सिंह,ललित कुमार सिंह,प्रकाश सिंह,कृत्यानंद सिंह, मुखिया पति मो. शाहबुद्दीन, विजय मंडल,मिलन कुमार सहित दर्ज़नो महिला पुरुष उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story