फारबिसगंज में सिख समुदाय के लोगों ने धूम धाम से मनाया वैशाखी का त्योहार
फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 08 स्थित गुरूद्वारा में वैशाखी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वैशाख सौर मास का प्रथम दिन होता है। ये पर्व सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते है। ये खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। इस अवसर पर सैकड़ो सिख परिवार के लोग शामिल हुए। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ज्ञानी जी ने प्रवचन, भजन व कीर्तन किए और लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
जानकर बताते हैं कि वैशाखी का यह दिन खालसा साधना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, वही जानकर बताते हैं कि पाँच अलग-अलग जाति के लोगों ने दया सिंह, धर्म सिंह, हिम्मत सिंह, हुकुम सिंह ने गुरू गोविंद सिंह से ही सिख धर्म को अपनाया और इन्हें पंच प्यारा का दर्जा दिया गया, सुबह-शाम होनेवाली अरदास में रोजाना इनका नाम लिया जाता है। वही, आसपास के लोगों ने भी गुरुद्वारा में माथा टेका -लंगर खाया और वैशाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।