आगामी 17 दिसम्बर को 20 केन्द्रों पर होगी पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा
बेगूसराय, 12 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर 17 दिसम्बर को पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। यह बातें कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कही।
डीएम ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग समय प्रथम पाली में सुबह 08:30 बजे एवं दूसरी पाली में दोपहर 01:00 बजे निर्धारित है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रहेगी, परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक में एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीईओ शर्मिला राय, राजस्व शाखा प्रभारी शशि कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया भी उपस्थित थे।
डीएम ने बताया कि एसके महिला कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, एमआरजेडी कॉलेज, बीपी इंटर स्कूल, ओमर गर्ल्स स्कूल, कॉलेजिएट स्कूल, जेके स्कूल, हाई स्कूल हरपुर, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, सीताराम उच्च विद्यालय रजौरा, उत्क्रमित विद्यालय असुरारी, बथौली, उत्क्रमित विद्यालय सुशील नगर, उत्क्रमित विद्यालय भर्रा, डीपीएस महमदपुर, आरकेसी बरौनी, ओमर तेघरा, गवर्मेंट उच्च विद्यालय तेघरा, जीडीआर हाईस्कूल बलिया एवं एसएएस हाईस्कूल बलिया में परीक्षा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।