श्याम भक्तों ने पापमोचिनी एकादशी पर निकाली निशान शोभायात्रा
अररिया,19 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में श्याम भक्तों ने शुक्रवार को पापमोचिनी एकादशी के मौके पर पहली भव्य निशान शोभा यात्रा निकालीI सुल्तान पोखर स्थित माँ संतोषी वीर हनुमान ठाकुरबारी से कालू बैट्री वाला और सरिता शिखवाल के नेतृत्व में निकली निशान यात्रा पोस्ट ऑफिस चौक से सदर रोड ,स्टेशन चौक होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबारी स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची ।सेंकड़ों की संख्या मे शामिल महिला, पुरुष और श्याम भक्त बच्चे शोभा यात्रा मार्ग पर न सिर्फ जयकारा लगाते वरन थिरकते भी नज़र आए । मंदिर पहुंच कर अपने अपने निशान बाबा को समर्पित करने के बाद भक्ति गीतों पर जमकर धमाल मचाया।मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
मुख्य आयोजन कर्ता श्री कालू ने बताया कि 201 श्रद्धालू ने रसीद कटा कर निशान उठाया तो दर्जनों श्रद्धालु बिना निशान के शामिल हुए और बाबा को सवामणि का भोग अर्पण कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।