जिले के लगमा गांव की श्रुति कुमारी ने 76 किलो में द्वितीय स्थान प्राप्त करके जीती सिल्वर मेडल

WhatsApp Channel Join Now
जिले के लगमा गांव की श्रुति कुमारी ने 76 किलो में द्वितीय स्थान प्राप्त करके जीती सिल्वर मेडल


सहरसा,29 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय भारोत्तोलन यूथ जूनियर एवं सीनियर बालक बालिका प्रतियोगिता 26 से 29 अक्टूबर तक राजगीर नालंदा में समापन हुआ। जिसमें सीनियर ग्रुप में लगमा गांव की श्रुति कुमारी 76 किलो में द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इस अवसर पर बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने श्रुति कुमारी को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।वही जूनियर ग्रुप में गोलमा गांव अंकित कुमार 80 किलो में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इससे पहले श्रुति कुमारी जिले को नौ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नौ गोल्ड मेडल,तीन सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

जिला में इंटरनेशनल भारोत्तोलन खेल विगत वर्षों से शून्य से आरंभ होकर अभी भारोत्तोलन खेल में सुनामी लहरें उठने लगी है। जबकि खेल भवन सहरसा में भारोत्तोलन खेल उपकरण रहने के बाबजूद बन्द रहता है।जिसके चलते खिलाड़ियों को रेगुलर प्रैक्टिस कर नहीं पाते है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल प्राप्त करने पर जिला भारोत्तोलन संघ अध्यक्ष डॉ बिजय शंकर,डॉ रवि कुमार,डॉ राकेश कुमार,डॉ शैलेन्द्र कुमार,डॉ बरुण कुमार,डॉ आर के सिंह,जिला व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी,वरीय अधिवक्ता संतोष कुमार दत्ता,साथ ही भारोत्तोलन संघ तमाम पदाधिकारी एवं जिले के तमाम खेल संघ के खेल प्रेमी ने लिफ्टर खिलाड़ियों को हदयतल से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।उपरोक्त जवनकारी सहरसा भारोत्तोलन संघ सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story