प्रभु श्रीराम की 51 इंच ऊंची बालस्वरूप प्रतिमा गर्भगृह में होगी प्रत्यास्थापित : रामेश्वर चौपाल
कटिहार, 05 दिसम्बर (हि.स.)। प्रभु श्रीराम की 51 इंच ऊंची बालस्वरूप प्रतिमा 22 जनवरी को गर्भगृह में प्रत्यास्थापित होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सात हजार पांच सौ ऐसे श्रद्धालु होंगे जिन्होंने राम जन्मभूमि से किसी न किसी रूप में प्रत्यक्ष व परोक्ष प्रमुख भूमिका अदा किया है।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थायी सदस्य (ट्रस्टी) कामेश्वर चौपाल ने मंगलवार को दूरभाष पर हिन्दुस्थान समाचार से खास बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 02 बजे तक पूर्ण हो जाएगा। चौपाल ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्रीराम की बालस्वरूप प्रतिमा प्रत्यास्थापित होगी। जिसकी ऊंचाई 51 इंच की होगी। जिस आसान पर श्रीराम विराजमान होंगे वो सब को मिलाकर ग्रांउण्ड से प्रतिमा की ऊंचाई लगभग आठ फीट हो जाएगी।
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा चार हजार संत, एक हजार से अधिक राम मंदिर से जुड़े संगठन के सदस्य जो मंदिर निर्माण में संघर्ष किए हैं साथ ही देश-विदेश से मुख्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। श्री चौपाल ने सभी राम भक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिन्हें निमंत्रण दिया गया है वही आये। क्योंकि 22 जनवरी को सुरक्षा कड़ी रहेगी। अन्य वीवीआईपी का भी प्रवेश मंदिर में नही होगा। 22 जनवरी के बाद सभी रामभक्तों का स्वागत है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।