पूजित अक्षत देकर अयोध्या चलने का निमंत्रण

पूजित अक्षत देकर अयोध्या चलने का निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
पूजित अक्षत देकर अयोध्या चलने का निमंत्रण


पूजित अक्षत देकर अयोध्या चलने का निमंत्रण


समस्तीपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के शुभ अवसर पर पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र एवं मंदिर का चित्र वितरण का कार्य जोर-शोर से जिले में चल रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को ताजपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 एवं 4 में वितरण भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष सुशील चौबे, उपाध्यक्ष रविकर उपाध्याय , मोरवा उत्तरी के मंडल प्रभारी राजीव सूर्यवंशी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उमेश चौधरी और कई अन्य के द्वारा वितरण किया गया।

आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर दीप जलाने का भी अनुरोध किया और कहा 550 वर्षों के बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं यह इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा, अपने-अपने यहां के मंदिर को भी सजाए और भजन -कीर्तन , अष्टयाम एवं कथा वाचन का आयोजन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story